मुरादाबाद। मुरादाबाद के एक मुस्लिम डाक्टर द्वारा हिंदू नववर्ष के अवसर पर संघ कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे पथ संचलन के दौरान फूल बरसाने के कारण उसके विरुद्ध हत्या का फरमान सुनाते हुए फतवा जारी कर दिया गया है। बकायदा सामाजिक बहिष्कार के साथ ही डाक्टर की हत्या करने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने का भी घोषणा की गई। इस तरह के पर्चे लिखकर दुकानों और घरों में डाल दिए है।
मामला मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी का है। जहां डा. मोहम्मद निजाम भारती के खिलाफ कथित फतवा जारी किया गया है। जिसमें डाक्टर निजाम को गैर मुस्लिम घोषित करते हुए उससे सामाजिक बहिष्कार के साथ अपील की गई है कि निजाम को मस्जिदों में ना घुसने दिया जाए।
डाक्टर मो निजाम भारती की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कथित फतवा जारी करने वाले हाफिज इमरान वारसी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी में आया है कि संघ कार्यकर्ताओं पर फूलों की बारिश करना इमरान नाम के शख्स को नागवार गुजरा। जिस पर उसने डाक्टर के खिलाफ पर्चे लिखकर रात को इलाके में बांट दिए।