लोकसभा में दो बार बजा राष्‍ट्र गान, विपक्षी नेताओं ने किया हंगामा

0
215


नई दिल्ली। आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है। ये विशेष सत्र 5 दिनों तक चलेगा जिसमें कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। गौरतलब है कि संसद सत्र की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही हो रही है और कल यानी मंगलवार (19 सितंबर) को ये नए संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगा। सत्र शुरू होते ही सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ और फिर राज्यसभा के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। लेकिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अचानक सदन में राष्ट्र गान बजने से एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गई। विपक्षी दलों ने स्पीकर की मौजूदगी के बिना सदन में राष्ट्रगान बजने और दो बार राष्ट्रगान बजने को स्पीकर का अपमान बताते हुए सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच लोक सभा स्पीकर बिरला ने कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है, यह टेक्निकल चूक है, आपने इसे संज्ञान में लाया है और इस चूक की जांच करवाई जाएगी।
दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राष्ट्रगान शुरू हो गया और उस समय सदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत सभी सांसद सम्मान में खड़े हो गए। लेकिन उस समय 11 नहीं बजे थे और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपने आसन पर नहीं थे। राष्ट्र गान खत्म होते ही लोकसभा के महासचिव उत्पल सिंह जैसे ही सदन के अंदर आए, तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे जानने की कोशिश की कि क्या हुआ। इसके बाद ओम बिरला आए और दोबारा से राष्ट्र गान हुआ। राष्ट्र गान के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here