बीजेपी बंगाल की कोर कमिटी में चुने गए मिथुन चक्रवर्ती, रूपा गांगुली कमिटी से बाहर

0
260

नई दिल्ली। बीजेपी वेस्ट बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती पर अब भी दांव लगाने को तैयार है। सोमवार को बीजेपी ने बंगाल के लिए कोर कमिटी का ऐलान किया, जिसमें कई दिग्गजों को छोड़कर मिथुन चक्रवर्ती को जोड़ा गया। बेशक पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार न बना पाई हो, लेकिन पार्टी ने अन्य चुनावों की तुलना में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई ऐसी सीटों पर भी जीत दर्ज की जिन पर टीएमसी का दबदबा हुआ करता था। अब बीजेपी हाईकमान ने बंगाल इकाई के लिए पार्टी की कोर कमिटी का गठन किया है। इस कोर कमिटी में मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। उनका नाम सबको चौंकाने वाला है। वहीं इस बार पूर्व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली को कोर कमिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस कमिटी में 20 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिसमें अमित मालवीय और आशा लकड़ा भी शामिल हैं। सुकांत मजूमदार और सुवेंदु अधिकारी राज्य अध्यक्ष और एलओपी के पदों को बरकरार रखेंगे। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने दुर्गा पूजा से पहले दावा किया था कि टीएमसी के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने पत्रकारों के सामने दावा करते हुए कहा, 21 टीएमसी विधायक अभी भी मेरे संपर्क में हैं, मैंने यह पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं। मैं अपनी बात पर कायम हूं। बस समय का इंतजार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here