जेल में खूनी गैंगवार, 116 मरे

0
980

इक्वाडोर। इक्वाडोर में राष्ट्रपति गुलेर्मो लासों ने बुधवार को आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। यह आदेश ग्वायाक्विल की लिटोरल जेल में हुए खूनी गैंगवार के बाद आया है। इस आदेश के बाद सरकार को जेलों के भीतर पुलिस तथा सैनिकों को तैनात करने का अधिकार मिल जाएगा।
विदित हो कि लिटोरल जेल में हुए खूनी गैंगवार में 116 की जान चली गई है। जिससे माहौल तनावपूर्ण हा गया है। वहीं अधिकारियों ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े गिरोहों को जिम्मेदार ठहराया है।
लासो ने कहा कि जेल में जो भी हुआ वह बुरा और दुखद है। वह इस बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते हैं कि प्राधिकारियों ने जेल पर नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि जेल आपराधिक गिरोहों के वर्चस्व की लड़ाई का मैदान बन गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here