देहरादून। दून को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वैसे तो सरकारी और गैरसरकारी स्तर पर तमाम प्रयास हो रहे हैं लेकिन क्या कभी प्लास्टिक कचरा लाने पर लजीज खाने का लुत्फ किसी ने उठाया है। शायद नहीं लेकिन अब दून में एक वेस्ट वॉरियर्स संस्था और पैसिफिक मॉल ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया तरीका निकाला है।
इन दोनों का यह जागरूकता कार्यक्रम एक और दो आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत घर पर होने वाला प्लास्टिक कचरा जैसे की चिप्स, नमकीन, बिस्कुट, दाल, मसाले के पैकेट पानी, जूस, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, टूटे हुए खिलौने, पॉलीथीन, पैकेजिंग, तेल के डब्बे आदि को मॉल लेकर जाना है। इस प्लास्टिक कचरे के बदले में लोगों को मॉल के फूड कोर्ट पर कहीं भी खाना खाने के लिए डिस्काउंट कूपन दिए जायेंगे।
संस्था के नवीन कुमार सडाना ने दूनवासियों से अपील की है कि घर पर जितना भी पुराना प्लास्टिक कचरा है उसको अलग कर लें और मॉल में लेकर आएं। यहां पर डिस्काउंट कूपन पा कर लजीज खाने का लुफ्त उठाएं। विदित हो कि देहरादून में प्रतिदिन 400 मेट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है। जिसमें बहुत बड़ी मात्रा प्लास्टिक कचरे के भी है। इसी प्लास्टिक सूखे कचरे को प्रोसेस करने के लिए देहरादून में स्वच्छता केंद्र उपलब्ध है।
बताया कि इस मुहिम को चलाने के पीछे हमारा मकसद है की लोग अपने घर का कचरा अलग करें और देहरादून के हर्रावाला स्थित मटेरियल रिकवरी केंद्र तक उसको पहुंचाएं।