अब और नहीं चलेगा सिद्धू का नाटकः जाखड़
चंडीगढ़/दिल्ली। अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा लेकिन भाजपा में भी नहीं जाऊंगा। यह बात आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कही है।
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से उन्होंने अपना अकाउंट हटा दिया है। अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मेरा बहुत अपमान हो चुका है इसलिए अब मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में भी नहीं जा रहा हूं।
उनके अमित शाह से मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते है। लेकिन अमरिंदर सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस तो छोड़ रहे हैं लेकिन भाजपा में भी नहीं जाएंगे।
उधर पंजाब में जारी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच भी मुलाकात हो रही है। इसमें किन बातों पर सहमति बन पाती है अभी कहा नहीं जा सकता है। वही सिद्धू के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अब सुनील जाखड़ ने कहा है कि सिद्धू का नाटक बहुत हो चुका है अब आगे नहीं चलेगा।