7 लाख की स्मैक सहित अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर दबोचा

0
208

देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम द्वारा कोतवाली रूद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को 70 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। जो बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखण्ड के कई जिलों में सप्लाई किया करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा एक पुख्ता सूचना के बाद कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में कल शाम रुद्रपुर थाना क्षेत्र में रामपुर रोड झा इंटर कॉलेज के पास से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से करीब 70 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम जीशान अहमद पुत्र रियाज अहमद ग्राम निवासी जूठीयां, थाना शहजाद नगर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह रामपुर बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर,रुद्रपुर,किच्छा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ क्षेत्रों को सप्लाई करता हैं। बताया कि इससे पूर्व वह उत्तराखंड में करीब 20 बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है बरामदा स्मैक अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सात लाख रुपए बतायी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पिछले एक माह से एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी, जिसमे कल सफलता मिली है। गिरफ्तार तस्कर ड्रग्स का बड़ा सौदागर था जो कि कई वर्षों से पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here