ब्रिटेन में भारतीय मूल के कनाडाई गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

0
224



नई दिल्ली। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 25 साल के भारतीय-कनाडाई व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार (2 जुलाई) को एक 25 वर्षीय भारतीय-कनाडाई व्यक्ति को घातक रूप से गोली मार दी गई थी। मरने वाले की पहचान कर्णवीर सिंह गारचा के रूप में की गई, जो एक गैंगस्टर था। स्थानीय पुलिस ने कहा कि रविवार रात 9.20 बजे के करीब, कोक्विटलम शहर में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की टुकड़ी ने गोलीबारी की घटना होने के बाद मौके पर पहुंची, जहां कर्णवीर सिंह को गंभीर रूप से घायल देखा, जिसके बाद उसकी जान बचाने के लिए अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन गंभीर घायल कर्णवीर सिंह की मौत हो गई। पुलिस का मानना है, कि कर्णवीर सिंह की हत्या में उसके जानने वाले लोग ही शामिल हो सकते हैं, लिहाजा उसके करीबियों से पूछताछ की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है, कि कर्णवीर जिस गिरोह से जुड़ा था, वो डकैती, तस्करी, नशीली दवाओं के व्यापार और कई हिंसक घटनाओं से जुड़ा हुआ था। कर्णवीर सिंह गारचा, पहला इंडो-कनाडाई गैंगस्टर नहीं है, जिसकी इस साल हत्या की गई है। इसी साल मई में, 28 साल के अमरप्रीत समरा की वैंकूवर में एक बैंक्वेट हॉल के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वैंकूवर पुलिस ने उस समय कहा था, कि गैंगवार की वजह से अमरप्रीत की हत्या की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here