हार्डवेयर की दुकान में हुई लाखों की चोरी, जांच मेंं जुटी पुलिस

0
527

देहरादून। दून के नये पुलिस कप्तान द्वारा पदभार संभाले जाने के तुरंत बाद चोरों ने उनको बड़ी सलामी पेश की है। चोरो द्वारा देर रात पटेलनगर कोतवाली क्षेत्रंार्तगत एक हार्डवेयर की दुकान पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि बीते रोज दून के नये पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा अपना पदभाग ग्रहण किया गया था। पदभार ग्रहण करते ही पुलिस कप्तान खण्डूरी द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी गयी थी। लेकिन रात होते—होते चोरों ने भी उनकी इस चेतावनी को दरकिनार करते हुए पटेलनगर कोतवाली क्षेत्रांर्तगत चन्द्रमणी चौक के समीप एक हार्डवेयर की दुकान में हाथ साफ करते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया। बताया जा रहा है कि जब सुबह दुकान स्वामी अपनी हार्डवेयर की दुकान में पहुंचे और अन्दर गये तो सारा सामान अस्त व्यस्त देखकर वह हैरत में आ गये। चोरी की संभावना के मद्देनजर जब उन्होने सामान व गल्ला चैक की तो पता चला कि चोर वहंा से लाखों की नगदी व सामान चोरी कर ले गये है। बताया जा रहा है कि चोर रात्रि के समय दुकान की छत के रास्ते दुकान के भीतर पहुंचे और उन्होने नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। बहरहाल सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here