जी-20 बैठक: श्रीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

0
213


नई दिल्ली। श्रीनगर में आज से जी20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक शुरू होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज होने वाली बैठक डल झील के तट पर शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। जी20 देशों के 60 समेत 180 से अधिक प्रतिनिधियों के इस कार्यक्रम में शामिल लेने की उम्मीद है। केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “श्रीनगर में जी20 की बैठक क्षेत्र की पर्यटन क्षमता और सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करने का एक बेहद खास अवसर देती है।” दरअसल, टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की ये बैठक आज (22 मई) से 24 मई तक चलेगी। जी20 पर्यटन मंत्रियों की अंतिम बैठक जून में गोवा में होगी। इस संदर्भ में ये बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि मंत्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले ड्राफ्ट को श्रीनगर में अंतिम रूप दिया जाएगा।’ जी 20 की बैठक को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मरीन कमांडो और एनएसजी की अर्द्धसैनिक बल और पुलिस मदद ले रही है। वहीं, विस्फोटक और आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और कुत्तों को भी लगाया गया है। जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा कि यहां जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में सबसे अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी है और यह जम्मू कश्मीर में होने वाला सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होगा। श्रृंगला ने बताया, ‘पहले की दो बैठकों की तुलना में इस कार्य समूह की बैठक में हमारे पास विदेशी प्रतिनिधियों का उच्चतम प्रतिनिधित्व है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हम भागीदारी से बहुत खुश हैं। एक अनूठी बैठक होने वाली है।’’ पहली बैठक फरवरी में गुजरात के कच्छ के रण में और दूसरी अप्रैल में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here