पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष

0
213


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसद राजेश वर्मा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, मिर्जापुर के सोहनलाल श्रीमाली, रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। यही नहीं, 24 और सदस्यों को भी नामित किया गया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इन नामों की घोषणा की गई है। इन सभी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से एक साल तक रहेगा। वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नामित सदस्यों को बधाई देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी हैं। बता दें कि अन्य सदस्यों में चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फुल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बयार, कानपुर के अशोक सिंह और ऋचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीव चौरसिया, रवींद्र मणि और आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह, रामशंकर साहू, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप और प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा और प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here