कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अब तक नहीं मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट !

0
84


नई दिल्ली। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबसे पहले सिख समुदाय ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और अब फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। कंगना रनौत ने कहा, ऐसी कई अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन यह सच नहीं है। हालांकि हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अब इसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है।’ क्योंकि मुझे जान से मारने की बहुत धमकियां मिल रही हैं। सेंसर वालों को भी जान से मारने की खूब धमकियां मिल रही हैं। कंगना आगे कहती हैं, ऐसे में हम पर दबाव है कि हम मिसेज गांधी की हत्या न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं, तो मुझे नहीं पता कि फिर हम क्या दिखाएं? पता नहीं क्या हुआ कि मूवी अचानक ब्लैक आउट हो गई। मुझे यकीन तो नहीं हो रहा लेकिन मुझे इस देश के हालात और सोच पर तरस आता है। यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सुपरस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी साल 1975 में भारत में लागू हुई ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन होंगे। इस फिल्म में कांके के साथ भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here