फ्लाइट के दौरान जहाज़ के पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाया

0
209

नई दिल्ली। अपनी महिला मित्र की विशेष खातिरदारी के चक्कर में एयर इंडिया के एक पायलट को लेने के देने पड़ गए हैं। वाक़या 27 फ़रवरी का है। दुबई से दिल्ली की फ्लाइट के दौरान जहाज़ के पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट से नज़ारे दिखाने की पेशकश की। यही नहीं, आरोप है कि उसने एक क्रू मेंबर से कॉकपिट में ही महिला के लिए शराब और तकिया भिजवाने का आदेश भी दिया। इन आरोपों पर अब डाइरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए और एयर इंडिया ने जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया ने एक बयान जारी करके कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जाती है. इसी तरह डीजीसीए ने भी कहा है कि पायलट ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए मामले की जांच की जा रही है। पायलट के खिलाफ शिकायत एक क्रू मेंबर ने की थी। पायलट अपनी मित्र को फ़्लाइट के दौरान लिविंग रूम जैसा अनुभव करवाना चाहता था इसलिए उसने बिज़नेस क्लास का खाना, शराब और तकिए कॉकपिट में भेजने का आदेश दिया। क्रू मेंबर ने शिकायत में ये भी कहा है कि पहले पायलट अपनी मित्र को बिज़नेस क्लास में सीट दिलवाना चाहता था लेकिन सीट उपलब्ध न होने पर उसने महिला को कॉकपिट में ही बैठा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here