सीबीआई इंश्योरेंस केस में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ करेगी

0
272

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक से इंश्योरेंस केस में सीबीआई पूछताछ करेगी। हालांकि उन्होंने सीबीआई के समन से इनकार किया है। हालांकि सीबीआई की टीम 28 अप्रैल को उनके घर कुछ स्पष्टीकरण के लिए आएगी। अप्रैल 2022 में सीबीआई ने बीमा योजना से संबंधित अनुबंधों के पुरस्कार में कथित कदाचार की जांच के लिए मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद राज्य प्रशासन के एक संदर्भ पर दो मामले दर्ज किए थे। एक मामला इंश्योरेंस स्कीम (जम्मू और कश्मीर कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना) के लिए अनुबंध देने और 2017-18 में लगभग 60 करोड़ रुपए जारी करने में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। आरोप मुख्य रूप से अपनाई गई प्रक्रिया और योजना के तहत निर्धारित दरों से संबंधित थे। एजेंसी के अनुसार राज्य प्रशासन ने पाया कि बीमाकर्ता के चयन की प्रक्रिया फरवरी 2017 में शुरू की गई थी और एक सलाहकार को प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से नियुक्त किया गया था। जून 2018 में एक नोटिस-आमंत्रण निविदा जारी की गई और प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से 2018 में नए बीमाकर्ता का चयन किया गया। नई योजना के तहत 8,777 रुपए कर्मचारियों के लिए और 22,291 रुपए पेंशनर्स के लिए प्रीमियम निर्धारित किया गया था। इस स्कीम में प्रति कर्मचारी/पेंशनभोगी को 6 लाख प्रति वर्ष का बीमा निर्धारित किया गया था। लेकिन विरोध के बाद अक्टूबर 2018 में श्री मलिक द्वारा अनुबंध रद्द कर दिया गया था। वह अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।और दूसरा मामला करीब 2,200 करोड़ रुपए के सिविल कार्य से संबंधित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here