दोहरे हत्याकांड का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

0
330

  • वारदात में प्रयुक्त दो तंमचे व कारतूस भी बरामद
  • बैंक लूट में साथ न देने पर की थी साथी की हत्या

हरिद्वार। बीते आठ दिसम्बर से लापता चल रहे व जंगल में मिले शाकिब के शव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। दोनोे हत्यारोपियों द्वारा पूर्व में की गयी हत्या के पर्दाफाश होने से बचने व बैंक लूट में साथ न देने के कारण अपने ही साथी शाकिब की हत्या कर दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बतया कि लापता युवक साकिब का शव जंगल में मिलने पर मृतक के भाई मौहम्मद आलम निवासी लण्ढौरा मंगलौर की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर नामजद आरोपियों उज्जवल व आदेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुुलिस द्वारा सर्विलांस एंव आवश्यक संसाधनों की सहायता से आज आसफ नगर से दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी उज्जवल व आदेश वर्तमान समय में नगला इमरती में किराये के मकान में रहते थे। आरोपियों द्वारा मृतक साकिब के साथ मिलकर रुडकी सिविल लाईन स्थित एसबीआई बैक को लूटने की योजना बनाई गयी थी। बताया कि बीती 25 नवम्बर को बिझौली बाईपास पर नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में रखें गन्ने से साइड लगाकर आरोपियों द्वारा नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि हत्या की जानकारी होने पर बैंक लूटने में साथ देने से इंकार करने के कारण आरापियों उज्जवल व आदेश ने शाकिब की हत्या की। उन्हे डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोलीकांड की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को न बता दे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में बच्चा जेल में निरुद्ध थे जहां उन दोनों की मुलाकात कोतवाली मंगलौर से बलात्कार के मामले में आरोपी साकिब से हुई। जमानत पर छूटने पर तीनों ने सिविल लाईन रुड़की स्थित एसबीआई बैंक को लूट करने कि योजना बनायी थी।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उज्जवल पुत्र सर्वेन्द्र निवासी शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, आदेश पुत्र रुपचन्द निवासी नगला ईमरती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के निवासी हैं। जिनके पास से एक तमंचा 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस आदेश से बरामद हुए है एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस व खोका कारतूस उज्जवल से बरामद हुआ हैं जो कि बैंक लूटने के लिए खरीदा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here