जिलाधिकारी की अनोखी पहल, जरूरतमंदों तक पहुंचेगी किताबें

0
244

देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने एक पहल करते हुए जरूरतमंदों तक किबों पहुंचाने हेतु पहल की है तथा सक्षम लोगों से अपील की है कि वह अपने यहां पर पडी अनुपयोगी किताबें जरूरतमंदों तक पहुंचाये।
आज यहां जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा किताबें को जरुरतमंद तक पहुंचाने हेतु एक पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत उपयोग में न आने वाली किताबों को जरूरतमंद विघार्थियों हेतु दान किया जा सकता है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि कई लोगों के पास धन की उपलब्धता न होने के फलस्वरूप विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, ने एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें सक्षम लोग अपनी अनुपयोगी किताबों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जिला प्रशासन का सहयोग कर सकते है। उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि अपनी अनुपयोगी किताबो को दान कर इस मुहिम में अपना योगदान दें। उन्होनें बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें, दून लाइब्रेरी (लैंसडौन चौक), एमडीडीए ऑफिस (ट्रांसपोर्ट नगर), देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस (कौलागढ़ रोड, राजेंद्र नगर), वात्सल्य डे केयर सेंटर, तिलु रौतेली भवन (सर्वे चौक) आप दिए गए पते पर अपनी अनुपयोगी किताब को पहुंचा सकते हैं। अभी तक दूनवासियों द्वारा 250 से अधिक पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त की गई किताबों को जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंद विघार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here