चमोली । पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा ईनामी / मफरुर घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । आज थाना गोपेश्वर में पंजीकृत मु.अ.सं. 276/2005 धारा 363/366 में 17 साल से मफरूर अभियुक्त देवेन्द्र सिंह नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी , निवासी ग्राम रेंस पटवारी क्षेत्र नलगांव तहसील थराली , हाल पता- पेलियो शिमला बाईपास रोड नया गाँव देहरादून जिसे दिनांक 10.11.2006 को माननीय न्यायालय द्वारा मफरूर घोषित किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 2500 / – रुपये का ईनाम घोषित किया गया था , को जनपद की एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।