शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह बस खाई में गिर जाने से जहंा 16 लोगों की मौत हो गई है वहीं चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में बच्चे भी शामिल बताये जा रहे हैं।
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सड़क के जंगला नामक स्थान पर यह दर्दनाक बस हादसा हुआ है। हादसें में अब तक 16 लोगों की मौत हुई है। जबकि चार घायलों को 108 एम्बुलेंस में सैंज सीएचसी भेजा गया है। बस में लगभग 45 यात्री बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया व मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बरसात के चलते सड़क पर मलबा गिरा हुआ था। जिसके कारण ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था। अचानक इस दौरान बस सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। खाई गहरी होने के कारण बस जब नीचे गिरी तो उसके परखच्चे उड़ गए। हिमाचल प्रदेश में हुए इस बड़े हादसे में लोगों की मौत परं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है।