दिल्ली हज कमेटी चुनाव में भाजपा नेता कौसर जहां ने जीत दर्ज की

0
404


नई दिल्ली। दिल्ली हज कमेटी के चुनाव में भाजपा नेता कौसर जहां ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कौसर जहां ने दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष पद को हासिल कर लिया है। ऐसे में स्टेट हज कमेटी के इतिहास में यह दूसरी बार है जब कोई महिला अध्यक्ष पद को ग्रहण की है। इससे पहले ताजदार बाब इस कमेटी के चेयरमैन रह चूकी है। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के इस चुनाव में भाजपा के गौतम गम्भीर तो वहीं मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद ने उन्हें वोट दिया था। ऐसे में इस जीत से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, ऐसा माना जा रहा है।
वहीं अगर बात करेंगे दिल्ली हज कमेटी के सदस्यों की तो इसके छह सदस्य जो हर पार्टी व समाज से ताल्लुक रखते है। इस कमेटी में भाजपा सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के दो विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस, कांग्रेस एमसीडी पार्षद नाजिया दानिश, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और मुस्लिम स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य के रूप में भाजपा कार्यकर्ता कौसर जहां शामिल है।
कौसर जहां को दिल्ली सचिवालय में हुए चुनाव में समिति के सदस्यों द्वारा डाले गए पांच में से तीन वोट मिले है। समिति में छह सदस्य हैं। इनमें आप और भाजपा के दो-दो, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश शामिल हैं। कौसर जहां को मिले वोटों में गंभीर और साद के अलावा उनका खुद का वोट भी शामिल है। ऐसे में दानिश ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया था।
ऐसे में इस पर बोलते हुए दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कौसर जहां की जीत पार्टी में मुसलमानों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि ”सुश्री कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। दिल्ली हज कमेटी में भाजपा से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ है कि अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा, नरेन्द्र मोदी से जुड़ने को आतुर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here