पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई : आयोग के पूर्व चेयरमैन व सचिव सहित तीन अधिकारी गिरफ्तार

0
309

मुख्यमंत्री धामी बोले कानून अपना काम करेगा

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आज एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग के पूर्व चेयरमैन आर.बी.एस. रावत व सचिव मनोहर कन्याल तथा परीक्षा नियंत्रक आर. एस. पोखरियाल को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस मामले की जांच का काम एसटीएफ को सौंपे जाने तथा भ्रष्टाचार के मामले में अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की प्रतिबद्धता के कारण इस बड़े भर्ती घोटाले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अब तक एक के बाद एक 40 से अधिक लोगों की इस केस में गिरफ्तारियां की जा चुकी है। 2016 के इस भर्ती घोटाले की जांच में जिस जिस की संलिप्ता सामने आती जा रही है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। नकल माफिया रैकेट के 40 लोग अब तक जेल पहुंच चुके हैं। जिनमें कई नेता भी शामिल हैं।
इस बड़े मामले में अभी इस पेपर लीक का लाभ उठाकर बीपीडीओ की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों और अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। जिसे लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे कि सरकार छोटी मछलियों को फसाने में लगी हुई है आखिर बड़ी मछलियों पर कार्रवाई कब होगी। लेकिन आज एसटीएफ द्वारा आयोग के पूर्व चेयरमैन सहित तीन अधिकारियों को गिरफ्तार कर यह साफ कर दिया गया है कि बक्शा किसी को भी नहीं जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि आयोग के चेयरमैन आरबीएस रावत ने इस मामले के खुलासे के शुरुआती दौर में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खुद को पाक साफ साबित करने की कोशिश की गई थी। लेकिन आज उनकी गिरफ्तारी के साथ एसटीएफ ने दावा किया है कि उसने यह गिरफ्तारियां पुख्ता सबूतों के आधार पर की है।
आज गिरफ्तार किए गए आयोग के पूर्व सचिव मनोहर कन्याल अब वर्तमान में संयुक्त सचिव लेखा के पद पर सचिवालय में तैनात हैं। उनके साथ ही पूर्व परीक्षा नियंत्रक आर एस पोखरिया को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों पर सीएम धामी ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here