भाटी गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल—तमंचा व कारतूस बरामद

0
526

देहरादून। राजधानी देहरादून में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे भाटी गैंग के तीन बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, एक तमंचा व 12 कारतूस भी बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली का रणदीप भाटी गिरोह जो नोएडा एनसीआर दिल्ली में अपहरण, फिरौती व हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। एसटीएफ को कल रात सूचना मिली कि रणदीप भाटी गिरोह के कुछ शार्प शूटर कोई बड़ी वारदात के इरादे से उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून आ रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा कुल्हाल बॉर्डर पर चेकिंग शुरू की गयी। रात लगभग 11 बजे एसटीएफ टीम को एक काले रंग की संदिग्ध स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी, जिस पर एसटीएफ टीम ने उक्त स्कॉर्पियो का पीछा किया और उसे ट्रांसपोर्ट नगर के पास रोक दिया गया। कार में मौजूद तीन लोगों की तलाशी के दौरान एसटीएफ ने उनके पास से दो पिस्टल एक तमंचा व 12 कारतूस बरामद किये। पूछताछ में उन्होने अपना नाम हरपाल पुत्र रामकिशन निवासी रेवाड़ी हरियाणा, गौरव कुमार चंदीला पुत्र सुखपाल चंदीला निवासी फरीदाबाद हरियाणा व गौरव कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी बागपत उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य हैं एवं नोएडा के बीटू थाने से वांछित चल रहे हैं। उन्होने 3 अक्टूबर को नोएडा बीटू थाना क्षेत्र में रणदीप भाटी के कहने पर सांगा पंडित नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था, जिसमें वे तीनों लोग वांछित चल रहे हैं। शूटर हरपाल ने फरवरी 2022 में अमन नाम के एक कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर उससे 25 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। जिसे बाद में थाना हरी नगर पुलिस दिल्ली द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था व गिरफ्तार शूटर गौरव चंदीला भी फरवरी 2020 में थाना सेक्टर बिशनपुरा से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। उन्होने बताया कि आजकल पैसे की तंगी चल रही थी, तथा नोएडा वह दिल्ली में पकड़े जाने का डर था, जिस कारण से कोई बड़ी लूट की वारदात करने की योजना बनाकर देहरादून आए थे, इसके लिए देहरादून में दो—तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने की योजना बनाई गयी थी।
बता दें कि गैंगस्टर सुंदर भाटी का अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गैंग से काफी समय से गैंगवार चल रहा है । जिसमें 31.1.14 को सुंदर भाटी गिरोह के मुख्य शूटर अशोक निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश व 5 अन्य के द्वारा रणदीप भाटी गिरोह के एक शूटर संजय नागर निवासी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का नालापानी रोड, रायपुर देहरादून में सुबह लगभग 9 बजे कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी थी। वर्तमान में अब रणदीप भाटी एवं अनिल दुजाना की भी आपस में रंजिश चल रही है। बहरहाल एसटीएफ ने गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here