सीएम का करीबी दिखाने की लगी है नेताओं में होड़
देहरादून। भाजपा ने अब अपने पार्टी के नेताओं पर चंपावत जाने पर रोक लगा दी है। पार्टी संगठन को यह निर्णय चंपावत में जुट रही भाजपा नेताओं की भीड़ के कारण लेना पड़ा है।
इन दिनों चंपावत उप चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। चंपावत सीट के लिए होने वाले इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी मैदान में है। क्योंकि मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए भाजपा ने पहले ही इस चुनाव को दमदार तरीके से लड़ने के लिए चुनावी क्षेत्र को 7 जोन में बांटकर अलग—अलग मंत्री और विधायकों को जिम्मेवारी सौंपी जा चुकी है। सरकार और संगठन की पूरी फौज पहले ही भाजपा चंपावत में तैनात कर चुकी है। जो सीएम की चुनावी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय नेताओं की भी इस चुनाव में बड़ी सक्रियता है। लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का चंपावत पहुंचने का सिलसिला जारी है। जो पार्टी द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की इस अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए अब पार्टी द्वारा भाजपा नेताओं को चंपावत जाने से रोका गया है। जिन लोगों की पार्टी द्वारा यहंा ड्यूटी लगाई गई है बस वही नेता चंपावत में रहेंगे या आएंगे जाएंगे, बाकी नेताओं के चंपावत जाने पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की एक होड़ सी लगी हुई है। हर कोई नेता यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर स्वयं को मुख्यमंत्री का करीबी दिखाना चाहता है। हर एक नेता की कोशिश है कि वह सीएम की नजर में रहे कि वह भी उनकी जीत के लिए काम कर रहा है और उनके साथ है मगर चंपावत में जुटने वाली इस भीड़ से चुनावी अवस्थाएं फैल रही हैं। इसलिए अब जिनकी ड्यूटी पार्टी ने वहां नहीं लगाई है उनके चंपावत आने से रोकने के आदेश दिए गए हैं।