चम्पावत उपचुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

0
350

चम्पावत। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु टनकपुर क्षेत्र में आज पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज चम्पावत विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जारी ’दिशा निर्देशो के क्रम थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर चन्द्र मोहन सिंह की मौजूदगी में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च कस्बा टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य—मुख्य स्थानों जैसे शिवालिक चौराहा, तुलसी चौराहा, राजाराम चौराहा, चड्ढा तिराहा, रोडवेज स्टेशन, पीलीभीत चुंगी व पिथौरागढ़ चुंगी आदि स्थानों तक निकाला गया।
फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को चम्पावत विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी (व्यक्ति) द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here