नामंकन जुलूस में बजरंग दल ने सीएम धामी का किया भव्य स्वागत

0
128

देहरादून। बजरंग दल, हनुमत सेवा समिति व घंटाघर के व्यापारियो द्वारा द्वारा आज टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन जूलूस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 51 किलो गुलाब के पुष्प द्वारा भव्य स्वागत व लोकसभा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विजय तिलक लगाकर दही बूरा खिलाया गया।
बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति में दही का बहुत महत्व है जब भी कोई व्यक्ति शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जाता है तो उसको दही बूरा खिलाया जाता है। दही को पंच अमृत माना जाता है और सफेद रंग को चन्द्रमा का कारक माना जाता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है और कार्य में सफलता प्राप्त होती है जिसके लिए हम दही बूरा खिलाकर विजय सुनिश्चित कर रहे है और इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें प्राप्त होगी जिसके लिए हर देशभक्त नागरिक अधिकतम प्रयास करेगा
इस मौके पर हनुमत सेवा समिति बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें सुनील वर्मा अध्यक्ष संदीप वाधवा ,मनोज जुनेजा, सुरेश गुप्ता विजय गुप्ता, सतीश चौधरी, चन्दर कुमार, मनोज तोमर व अन्य रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here