फर्जी दस्तावेजों से बेटे का आरआईएमसी में एडमिशन कराने वाला गिरफ्तार

0
545

देहरादून। आरआईएमसी में अपने बेटे के एडमिशन के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक राणा लेफ्टिनेंट कर्नल सहायक प्रशासनिक और प्रशिक्षण अधिकारी कमांडेंट ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मास्टर उत्कर्ष कुमार पुत्र बिनय कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बिशुनपुरा, पोस्ट जलालपुर, जिला छपरा बिहार को योग्यता के अनुसार 24 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में शामिल होने के लिए मंजूरी दे दी गई थी। कैडेटों के माता—पिता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करने पर, यह पाया गया कि मास्टर उत्कर्ष कुमार ने जिला प्रशासन और ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल, जलालपुर के कार्यालयों द्वारा जारी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र और बोनाफाइड प्रमाण पत्र जमा किया था। प्रवेश परीक्षा फॉर्म जमा करना। हमारे पास मौजूद सभी दस्तावेजों की प्रतियां इस पत्र के साथ संलग्न हैं। आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा के दौरान जमा किए गए दस्तावेजों की गहन जांच के बाद, यह पता चला कि बिनय कुमार पांडे पिता मास्टर उत्कर्ष कुमार ने प्रवेश के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए हैं और गलत जानकारी प्रदान की है। बिनय कुमार पाण्डेय पिता उत्कर्ष कुमार के खिलाफ झूठी सूचना देने और जाली दस्तावेज जमा करने के लिए मुकदमा दर्ज किया जाये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विनय कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here