एयर इंडिया ने 1 पायलट, चार क्रू को जांच डीरोस्टर

0
181


नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 102 में पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। उसके बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने उस उड़ान के पायलट और चार क्रू को जांच होने तक डीरोस्टर किया है यानि की प्लेन पर सेवा नहीं दे सकेंगे। इन सबके बीच सीईओ कैंपबेल विल्शन ने कहा कि मामले को और बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। कैंबेल विल्शन का कहना है कि इस बात ती जांच की जा रही है क्या स्टॉफ की तरफ से कोई खामी तो नहीं रह गई थी। खासतौर से फ्लाइट में शराब को सर्व करने में किसी तरह की खामी या शिकायत को दर्ज करने में किसी तरह की अनदेखी तो नहीं हुई। एयर इंडिया के सीईओ ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को बेहतर तरीके से कैसे संभाला जा सकता है, इसे मजबूत करने और सुधारने के लिए कदम उठाए जा चुके हैं। इन कदमों में घटनाओं और अनियंत्रित यात्रियों से निपटने के लिए कर्मचारियों की जागरूकता और नीतियों के अनुपालन को मजबूत करने के लिए एक व्यापक शिक्षा कार्यक्रम शुरू करना और प्रभावित लोगों की सहानुभूतिपूर्वक सहायता करने के लिए चालक दल को बेहतर ढंग से सुसज्जित करना शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here