‘सर तन से जुदा’ के लगाने पर 2 नाबालिग व 5 अन्य हिरासत में !

0
304


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बारावफात जुलूस के दौरान कथित तौर पर ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने के आरोप में दो नाबालिगों और पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह घटना अमेठी में मोहम्मद जायसी की दरगाह पर बारावफात जुलूस के दौरान हुई। वायरल हुए इस जुलूस का एक वीडियो दर्जनों युवाओं और बच्चों को सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लोगों को नामजद किया है। मामले की जांच के लिए डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि यह वीडियो जैस इलाके का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here