वन विभाग ने कुख्यात वन तस्कर साथी सहित दबोचा

0
328

देहरादून। डोईवाला से खैर की लकड़ी तस्करी करने वाले दो वन तस्कर हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किये गये यह वन तस्कर सब्जियों की पेटियों के सहारे पिकअप वाहन से खैर की लकड़ियों की तस्करी किया करते थे।
वन विभाग डोईवाला की टीम ने दो वन तस्करों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये वन तस्कर अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर लच्छीवाला और बड़कोट वन क्षेत्र से खैर के बेशकीमती पेड़ों को निशाना बनाया करते थे।
बता देंं कि मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन व सफीक पुत्र भोलू नाम के वन तस्करों की तलाश वन विभाग की टीम और पुलिस लंबे समय से कर रही थी। बताया जा रहा है कि यह वन तस्कर डोईवाला के आसपास के जंगलों से खैर के पेड़ों को काटकर गाड़ी में भरकर भाग जाते थे। लच्छीवाला और बड़कोट रेंज के वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इन वन तस्करों को पकड़ने के लिए उनके घर में दबिश दी। बीती शाम को एक सूचना के बाद इन दो वन तस्करों को उनके घर से दबोचा गया। वनाधिकारियों के अनुसार मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन मुख्य वन तस्कर है और बेहद शातिर किस्म का है। मौसम अपने साथियों के साथ मिलकर खैर के पेड़ों को काटकर पिकअप में डालकर फरार हो जाता था। बताया कि बीती 29 सितंबर को सूचना पाकर जब पेड़ों को भरते समय वनकर्मियों द्वारा जब इनका पीछा किया गया तो यह तस्कर दो वनकर्मियों की स्कूटी में टक्कर मारकर फरार हो गये थे। जिसमेंं एक वनकर्मी महेंद्र सिंह चौहान को चोट भी आ गई थी. वहीं दूसरा वनकर्मी अभिषेक भी गड्ढे में गिर गया था। वन रेंज अधिकारी ने बताया कि इन शातिर किस्म के वन तस्करोें को सोमवार की रात को पुलिस की मदद से उसके घर से धर दबोचा गया। बताया कि यह शातिर किस्म के वन तस्कर सब्जियों की पेटियों का सहारा लेकर वन तस्करी का काम कर रहे थे. इसमें मुख्य आरोपी मौसम अली के घर से भी एक पिकअप मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here