तेल भरवाने को लेकर हुई बहस में पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कारोबारी को मारी गोली

0
511


नई दिल्ली । बरेली के फरीदपुर में लखनऊ के कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बात सिर्फ इतनी थी कि कारोबारी अरविंद त्रिवेदी रात को घर लौटते समय पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा था। लेकिन रात ज्यादा होने का बहाना बनाकर कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से साफ इनकार कर दिया। कारोबारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच इसे लेकर बहस शुरू हो गई। फिर भी जब पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तेल नहीं भरा तो गुस्से में आकर कारोबारी ने उनकी शिकायत करने के लिए रजिस्टर मांगा। जब कारोबारी को रजिस्टर नहीं दिया गया तो बहस और बढ़ गई। इसी बीच पीछे से एक सेल्समैन ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर दोनों ने आरोपियों ने मिलकर कारोबारी की कार पर पेट्रोल छिड़का और जलाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें माचिस नहीं मिली जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक, अरविंद अपने एक दोस्त और ड्राइवर के साथ पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचा था। गोलीबारी की घटना के बाद उन दोनों ने ही पुलिस को सूचना दी। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here