नैनीताल। संदिग्ध परिस्थितियों मेंं गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली युवक के पैर में लगी। घायल युवक को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि आजम पुत्र अफसर अली निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर जिला उधमसिंह नगर बुधवार शाम ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में अपने दोस्त से मिलने गया था। इस दौरान देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आजम के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसकेे दोस्त उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।