भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन ने गिराया नोटों से भरा पैकेट

0
244

जम्मू। जम्मू कश्मीर के जम्मू के सांबा जिले के विजयपुर में पाकिस्तान ने ड्रोन से पैकेट गिराया। पैकेट विजयपुर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में गिरा। सुरक्षाबलों ने पैकेट को कब्जे में लिया है। पैकेट की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर बुलाया गया है। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने पैकेट को खोल कर जांच की तो वह नोटों से भरा था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये नोट असली हैं या नकली।
पुलिस को ड्रोन से गिराए गए पैकेट के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी थी. यह पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने गुरुवार सुबह विजयपुर इलाके में गिराया। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची उस जगह को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया. उसे शक है कि इसी तरह के कुछ और पैकेट इलाके में गिराए गए हों।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पिछले करीब 10 महीनों में जम्मू कश्मीर से लगती भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोनों ने करीब 200 बार घुसपैठ की है। एजेंसियां इसे सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा मान रही है।
केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ इस तरह की सूचनाएं साझा कर उन्हें इस तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए कहा था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से आए जिन 191 ड्रोन को ट्रेस किया है, उनमें से 171 पंजाब में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में दाखिल हुए, वहीं 20 जम्मू के इलाके में ट्रेस किए गए हैं। ये आंकड़े इस साल एक जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक के हैं।पाकिस्तान से आए 191 ड्रोन में से सात को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने देखते ही मार गिराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here