चमोली। युवती का अपहरण कर ले जा रहे आठ लोगों में से सात आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। अपहरण कांड का एक आरोपी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नंदानगर के एक गांव की 21 वर्षीय युवती जब अपनी छानी से घर की तरफ लौट रही थी तो कुछ लोगों द्वारा उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते युवती को जंगल के रास्ते सड़क पर लाया गया जहंा अपरहणकर्ताओं का वाहन खड़ा था। इधर युवती के घर वापस न आने से परेशान युवती के भाई व ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार राकेश देवली मय टीम मौके पर पहुंचे व अपहरणकर्ताओं की गाड़ी रुकवाकर उनके चंगुल से युवती को बरामद कर सभी अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम देव सिंह पुत्र नारायण सिंह,उमराव सिंह पुत्र धर्म सिंह,राकेश सिंह पुत्र धर्म सिंह,देवेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह, ६० वर्षीय दौलत सिंह पुत्र मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह, नारायण सिंह पुत्र खिलाफ सिंह बताया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी कनोल व गैरी गांव के है। वहीं राजस्व पुलिस द्वारा अपहरण के लिए इस्तेमाल किये गए बोलेरो वाहन जोकि आरोपित नारायण सिंह का है, को भी सीज कर दिया गया है। सभी आरोपितों ेके खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जहंा से सभी आरोपियों को पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।