हर की पैड़ी पर होगा ड्रेस कोड लागूः गंगा सभा

0
176
  • गंगा घाटों पर अश्लील रील बनाने पर रोक लगाने का प्रयास

हरिद्वार। समय—समय पर गंगा की पवित्रता और गंगा के प्रति आस्था को अक्षुण बनाए रखने तथा धार्मिक स्थलों की मर्यादा कायम रखने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाते रहते हैं। हर की पैड़ी पर युवक व युवतियों द्वारा बहुत छोटे—छोटे कपड़े पहनकर जाने और वहां डांस तथा रोमांस करते हुए रील बनाने को लेकर अनेकों बार गंगा की आस्था को क्षति पहुंचाने की बातें होती रही हैं।
इस मुद्दे को लेकर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि हरकी पैड़ी तथा अन्य तमाम गंगा घाटों पर अश्लील रील बनाने के मामले उनके सामने आ चुके हैं। जिसमें अमर्यादित ढंग से छोटे कपड़े पहनकर युवक—युवततियों द्वारा आना और फिर फिल्मी गानों पर रील बनाने से हर की पैड़ी की गरिमा को चोट पहुंचाई जाती है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी पर आने के लिए अब यहां ड्रेस कोड लागू करने जा रहे हैं और जल्द इसे अमल में लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान युवक व युवतियों के शराब व बियर पीने की कुछ घटनाएं भी सामने आई थी जिस पर साधु संतों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here