- स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी, तमाम स्कूल बंद
सुबह 4 से 5 बजे के बीच एक साथ भेजा मैसेज
पुलिस प्रशासन में हड़कंप, छानबीन जारी
एक ही आईपी एड्रेस से विदेशी साइबर से आया मैसेज
नई दिल्ली। आज की सुबह दिल्ली वासियों के लिए एक नई मुसीबत लेकर आई। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लगभग सौ स्कूलों का स्टाफ जैसे ही स्कूल पहुंचा तो ईमेल के जरिए आए एक मैसेज जिसमें स्कूल में अत्याधुनिक डिवाइस सेट करने की बात कहते हुए बम से उड़ने की धमकी दी गई थी, को पढ़ने ही हड़कम मच गया। दिल्ली पुलिस के सभी मुख्यालयाें में अलग—अलग स्कूलों द्वारा 7 से 8 बजे के बीच सूचनाएं दिए जाने से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही राजधानी की पूरी पुलिस फोर्स लाव—लश्कर के साथ इन स्कूलों की ओर दौड़ लगाती दिखी। अभी बच्चे स्कूल पहुंचे ही थे कि उन्हें बिना किसी पैनिक के किसी तरह से अपने—अपने घर भेजना शुरू कर दिया गया जिन बच्चों के अभिभावक बच्चों को खुद छोड़ने आते थे उन्हें भी फोन कर बुलाया गया और बच्चों को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम कर स्कूलों के चप्पे—चप्पे की तलाशी शुरू की गई जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
प्रारंभिक दौर में 6 स्कूलों से ऐसी सूचनाओं मिली लेकिन 1 घंटे के अंदर ही यह स्कूलों की संख्या 6 से बढ़कर 60 तक पहुंच गई। वही एनसीआर और गाजियाबाद तक के स्कूल भी इसकी चपेट में आ गए। इन स्कूलों की पूरी तलाशी लेने में पुलिस महकमें की भी सांसें फूल गई। क्योंकि मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा था और इसका दायरा पूरी दिल्ली व एनसीआर तक फैला था दोपहर तक पूरा पुलिस महकमा जब अधिकांश स्कूलों की जांच कर चुका था तब गृह मंत्रालय द्वारा भी इसे एक अफवाह बताते हुए कहा गया कि घबराने की कोई बात नहीं है।
लेकिन इसके बीच भी इस घटना को मामूली बात कहकर नहीं टाला जा सकता है। इसकी तीन स्तरों पर जांच की जा रही है। अभी तक सिर्फ इतना पता चला है कि यह ईमेल एक ही आईपी एड्रेस व एक ही साइबर सेंटर से भेजे गए हैं तथा इसको विदेश से भेजा गया है। जिस साइबर सेंटर से इसे भेजने की बात सामने आ रही है वह रूस में बताया जा रहा है लेकिन यह अभी प्रारंभिक जानकारियां है।