महिलाओं की बहस में गयी युवक की जान, चौकी प्रभारी निलम्बित

0
821

भाजपा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे अस्पताल, कांग्रेस ने दिया धरना
विनीत अरोडा दून के पूर्व बदमाश निक्कू का सगा भतीजा है

देहरादून। सिगरेट पीने को लेकर महिलाओं में हुई बहस में पुरूषों के कूदने का नतीजा यह निकला कि एक युवक की जान चली गयी। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अस्पताल पहुंचे जहां पर करन माहरा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। चौकी इंचार्ज के निलम्बित करने व आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद धरना समाप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली निवासी अव्वल सिंह रावत का पुत्र विपिन रावत यहांं पर एक प्राईवेट अस्पताल में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। 25 नवम्बर को विपिन अपनी महिला मित्र के साथ खाना खाने के लिए गांधी रोड के एक होटल में पहुंचा जहां पर खाना खाने के बाद वह बाहर आकर सिगरेट पीने लगे तभी वहां पर मोहिनी रोड निवासी विनित अरोडा अपनी पत्नी व परिवार के साथ खाना खाकर निकला तो इसी दौरान विपिन की महिला मित्र व विनीत की पत्नी में सिगरेट पीने को लेकर बहस शुरू हो गयी। दोनों महिलाओं के आपस में भिडने पर विनीत व विपिन बीच बचाव कराने लगे तभी विनित व विपिन में कहा सुनी शुरू हो गयी तभी विनित अरोडा अपनी कार से बेसबोल का डण्डा लेकर वहां पर आया और उसने विपिन के सिर पर दो तीन वार कर दिये जिससे वह वहीं पर गिर गया जिसके बाद विनित अरोडा अपने परिवार के साथ वहां से चला गया। आसपास के लोगों ने 108 की मदद से विपिन को महंत इन्द्रेश हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों सहित कांग्रेस प्र्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंचे और चौकी प्रभारी को हटाने व हमलावर युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वहां पर धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सीओ सिटी भास्कर लाल शाह, पटेलनगर कोतवाली सूर्यभूषण नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट भी अस्पताल पहुंचे और युवक के परिजनों से मिलकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। धरने के पश्चात एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और हमलावर युवक विनित अरोडा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
यहां यह बता दें कि हत्यारोपी विनित अरोडा दून के पूर्व बदमाश देवेन्द्र अरोडा उर्फ निक्कू का सगा भतीजा है। निक्कू ने एक थप्पड के बदलेे हरीश भाटिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा विनित ने मामूली बहस के बाद विपिन की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here