मॉक ड्रिलः भूकंप के झटकों से जीजीआईसी का भवन क्षतिग्रस्त, पांच लोग घायल

0
239
  • चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

देहरादून। भूकंप के झटकों से जीजीआईसी राजपुर रोड का भवन क्षतिग्रस्त हुआ जिसमें 30 से 40 बच्चों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सकुशल बाहर निकाला जिसमें पांच लोग घायल हुए जिनको दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने सचिवालय में पहुंचकर मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आज यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) तथा यूएसडीएमए के संयुक्त प्रयासों से कंट्रोल रूम राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिसर में आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा की आपदा प्रबंधन की दृष्टि से तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित टेबल टॉप एक्सरसाइज व मॉक ड्रिल का आयोजन सराहनीय प्रयास है। इस ड्रिल का उद्देश्य चारधाम यात्रा की तैयारियों को पुख्ता करना है ताकि यात्रा में किसी तरीके का व्यवधान ना आए और हादसों में जान माल का नुकसान को कम से कम किया जा सके।
वहीं आज प्रातः 5.8 रियेक्टर स्केल का भूकम्प आया। आपदा कंट्रोलरूम से सभी तहसील एवं पुलिस थानों में अलर्ट किया गया कि यदि किसी क्षेत्र में भूकम्प से सम्बन्धित कोई सूचना हो तो तत्काल डीईसीओ को अवगत कराया जाये। भूकम्प की सूचना के बाद प्रदेश में बचाव व राहत कार्य के लिए सम्बन्धित टीमों को अलर्ट कर दिया गया। पौने दस बजे आपदा कंट्रोल रूम पर कॉल आयी कि भूकम्प सेे जीजीआईसी राजपुर रोड का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है तथा क्षतिग्रस्त भवन में बच्चे फंंसे हुए है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। भूकम्प की सूचना पर कंट्रोल रूम में आईआरएस से जुडे अधिकारियों ने मोर्चा सम्भाल लिया। कंट्रोलरूम से सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर घटना स्थल पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त भवन में 30 से 40 बच्चों के फंसे होने की सूचना है। मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामजी शरण शर्मा ने स्टेजिंग एरिया में पहुंच अधिकारियों को निर्देश दिये। जीजीआईसी राजपुर रोड पर रेस्क्यू कार्य जारी रहा इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान भी घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इसके पश्चात सवा दस बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दून चिकित्सालय में आग लग गयी है जिसके बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहंुच गयी और आग बूझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सुबह साढे दस बजे पुरकुल मालसी रोड पर पांच किलोमीटर में लैडस्लाइड की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा घटनास्थल के लिए जेसीबी मशीन रवाना कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। पुरकुल मं पांच किलोमीटर भूस्खलन में एक कार के दबने की सूचना प्राप्त हुई। टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। राजकीय बालिका इंटन कालेज राजपुर रोड में रेेस्क्यू पूर्ण कर लिया गया है रेस्क्यू में कुल पांच घायल व्यक्ति थे जिसमें दो व्यक्ति गम्भीर घायल है जिनको उपचार हेतु दून चिकित्सालय में 108 के माध्यम से भेजा जा रहा है। तीन व्यक्ति सामान्य घायल थे जिनको प्राथमिक उपचार केे उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here