देहरादून। एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने 21 लाख की स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ लाख की नगदी बरामद कर ली। पकडे गया व्यक्ति पूर्व में अपहरण व हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर राज्य स्तरीय ए.एन.टी.फ टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्र में कल देर रात पटेलनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पटेलनगर थाने के बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत हार्डवेयर वाली गली स्थित उत्तम नगर कालोनी में नौशाद पुत्र मंगलू कुरैशी के घर पर छापा मारकर उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक और इस नशे को बेचकर कमायी गयी नगदी 1,50,000 रूपये की बरामदगी की गयी है। पकड़ा गए नौशाद का मुस्कान चौक, पटेलनगर के पास अपना एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला गया है, जिसकी आड़ में भी इसके द्वारा नशे के कारोबार को संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा नौशाद के बारे में जानकारी मिली कि ये माह मार्च 2020 में थाना पटेलनगर में दर्ज एनडीपीएस के एक अभियोग में 06 माह जेल में रहकर जमानत पर रिहा हुआ है, और जमानत पर रिहा के बाद फिर नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया। एसटीएफ को इस बात की भनक लगते ही इसकी गतिविधियों पर कई समय से लगातार नजर रख रही थी, इसके सम्बन्ध में नशे का व्याापार करने की सूचना पुख्ता होने पर देर रात थाना पटेलनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में इसकी गिरप्तारी की गयी। इसके अलावा नौषाद वर्ष 2008 में थाना कोतवाली नगर देहरादून से भी एक मरगुब का अपहरण कर उससे लूट कर हत्या करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। अब एसटीएफ द्वारा इसके और इसके परिवार की पूरी कुण्डली खंगाली जा रही है तथा अवैध सम्पत्तियों की भी जानकारी की जा रही है। अभियुत्तQ से बरामद स्मैक और नगदी के सम्बन्ध में उसके विरुद्ध थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।