नशा मुक्ति केन्द्र में युवक की मौत, क्षेत्रवासियों ने किया थाने का घेराव

0
510

देहरादून। नशा मुक्ति केन्द्र में युवक की मौत के बाद उसके शव को घर के बाहर फेंक कर संचालक व अन्य वहां से फरार। परिजनों के साथ क्षेत्रवासियों ने थाने का घेराव कर नशा मुक्ति केन्द्र संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टर्नर रोड निवासी सिद्धार्थ उर्फ सिद्दू को परिजनों के द्वारा कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के ही एक नशा मुक्ति केन्द्र अरोग्य धाम में भर्ती कराया गया था। आज प्रातः नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक सिद्धार्थ का शव उसके घर के बाहर फेंक कर वहां से भाग गये। परिजनों ने उसको बेहोश समझकर स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया तो वहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के द्वारा सिद्धार्थ के मृत घोषित करने के बाद उसके परिजनों में आव्रQोश फैल गया और परिजन क्षेत्रवासियों के साथ थाने पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, सीओ सदर पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन उनकी सुनने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि सिद्धार्थ को नशा मुक्ति केन्द्र में प्रताडित किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी और उसकी मौत के बाद केन्द्र के संचालक उसके शव को घर के बाहर फेंक कर भाग गये। उनकी मांग थी कि नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाये। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला ने थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन को तत्काल शव के पंचायतनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने हंगामा करना बंद कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here