June 6, 2023हाई पावर कमेटी की बैठकों का दौर जारीसीएम ने 30 जून अंतिम तारीख तय की देहरादून/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई थी उसके द्वारा लगातार बैठकें की जा रही है। आज भी कमेटी की एक बैठक डॉ रंजना देसाई की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही गई थी। सत्ता में आते ही सीएम धामी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए इस पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसको 6 माह में ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया था लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड एक ऐसा गंभीर विषय है जिसका हर एक नागरिक से सीधा संबंध है चाहे वह किसी भी क्षेत्र धर्म व संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो। सभी के लिए एक समान कानून बनाने व लागू किए जाने का यह विषय इसलिए भी पेचीदा है क्योंकि सभी के रीति रिवाज व धर्म कर्म और तौर तरीके अलग—अलग हैं और सभी अपनी—अपनी मान्यताओं को प्राथमिकता में रखते हैं। यही कारण है कि इस कमेटी द्वारा एक आम आदमी से लेकर बुद्धिजीवी व कानून विशेषज्ञों तक से अनेक पेचीदा मामलों में उनकी सलाह ली गई है।कमेटी का प्रयास है कि वह एक ऐसा सर्वमान्य ड्राफ्ट दे सके जिस पर कम से कम आपत्तियां हो और इसमें कम से कम संशोधनों की जरूरत पड़े। अभी इससे पूर्व कमेटी के सदस्यों ने केंद्रीय लॉ कमीशन के सदस्यों के साथ कुछ अहम मुद्दों पर डिस्कस किया गया था। आज इसी क्रम में कमेटी के सदस्य कुछ अहम मुद्दों पर परिचर्चा कर रहे हैं। खबर यह भी है कि इसके बाद वह दिल्ली में जनसंवाद करने जा रहे हैं। डॉ. रंजना देसाई का कहना है कि ड्राफ्ट पूरी तरह तैयार है लेकिन उनकी कोशिश है कि वह एक ऐसा ड्राफ्ट तैयार कर पाए जो अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श ड्राफ्ट साबित हो सके और इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सके। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहता है तो तीस जून तक कमेटी द्वारा यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप दिया जाएगा तथा उत्तराखंड यूनियन सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बन सकेगा।
June 6, 2023व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने निकाला जुलूस उत्तरकाशी। पुरोला में सामने आए लव जिहाद के मामले को लेकर पहाड़ के लोगों का आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है। इस घटना के विरोध में पूरा जनपद गुस्से की आग में सुलग रहा है। पुरोला की यह आग अब उत्तरकाशी, बड़कोट, मोरी और नौगांव से चिन्यालीसौड़ और डुण्डा तक पहुंच चुकी है। इस घटना के विरोध में आज व्यापारियों ने चिन्यालीसौड़ और डुण्डा का बाजार बंद रखा तथा शासन—प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए जुलूस प्रदर्शन निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।उल्लेखनीय है कि 10 दिन पूर्व पुरोला में दो मुस्लिम युवकों द्वारा एक स्कूली छात्रा को बहला—फुसलाकर भगाने का प्रयास किया गया था जिन्हें क्षेत्र के लोगों द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में भारी संख्या में गैर हिंदू समुदाय के लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं जिनके द्वारा पहाड़ की भोली भाली लड़कियों व महिलाओं को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। इन लोगों की मांग है कि जनपद पुलिस और प्रशासन बाहर से आए इन लोगों का सत्यापन करें और अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जाए।इस घटना को लेकर लंबे समय से पुरोला में धरने प्रदर्शन किए गए जिसके बाद अब यह लव जिहाद की आग पूरे जनपद को अपनी चपेट में ले चुकी है। अभी बीते 2 जून को उत्तरकाशी के बाजार बंद रखकर यहां के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किए गए थे वहीं इससे एक दिन पूर्व बड़कोट और नौगांव के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन इस विरोध प्रदर्शन की आग अभी भी थमती नहीं दिख रही है। आज चिन्यालीसौड़ व डुण्डा के व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में बाजार बंद रखा और बाजार में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि यह हमारी मां बहनों की इज्जत का सवाल है जब तक इन बाहरी लोगों को क्षेत्र से बाहर नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व कुछ लोगों ने पूरे क्षेत्र में मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर 15 जून तक दुकाने खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिए गए थे जिन्हें पुलिस द्वारा हटाया गया था और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उससे पूर्व पुरोला से 40—45 दुकानदारों के पलायन कर रातोंरात भाग जाने की खबरें भी आई थी। पुरोला की इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है जिसके मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
June 6, 2023उधमसिंहनगर। पुलिस ने विगत कई दिनो से जारी सोशल मीडिया पर भेदभावपूर्ण और सद्भावना बिगाड़ने वाली टिप्पणियों पर एक्शन लेते हुए मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।एसपी कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र का माहौल किसी भी सूरत में बिगड़ने नही दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट कर अथवा टिप्पणी कर क्षेत्र व प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते चले आ रहे थे। जिस पर काशीपुर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सोशल मीडिया पर बनी आइडी खंगाल कर उनके रिकॉर्ड निकाले गए हैं और कुल 12 से 15 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कोतवाली काशीपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी काशीपुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में और कोई भी यदि इस तरह का कोई कृत्य करता पाया गया तो पुलिस एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी। इसके अलावा एसपी अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्र की जनता से यह अपील भी की है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और सद्भावना बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट को न शेयर करें और न ही उस पर कोई टिप्पणी कर क्षेत्र का शांत माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें यदि ऐसा होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन में आएगी।
June 6, 2023देहरादून। पुलिस ने अभियान चलाते हुए 12 युवकों को हुडदंग करते हुए गिरफ्तार कर, सात वाहनों को सीज कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देहरादून में वाहनों में सायरन, बुलेट मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर अनावश्यक रूप से वाहनों से घूम कर हुड़दंग करने तथा नशे का सेवन कर लड़ाई झगड़े करने वालों के खिलाफ, जनपद के समस्त उच्च अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया था प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में दिन एवं रात्रि में चेकिंग कर उक्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत आज चेकिंग के दौरान एक वाहन स्कॉर्पियो, पोलो एवं स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के दौरान रोककर चेक किया गया तो इन वाहनों ने कुछ लड़के बैठकर हल्ला गुल्ला एवं हुड़दंग कर रहे थे तथा स्कॉर्पियो वाहन में वीआईपी एवं विधायक का स्टीकर लगा था जिस पर वाहन चालक से जानकारी की गई तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया तथा अन्य दो वाहनों में काले शीशे लगे थे तथा नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी। उक्त तीनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया तथा 2 बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर तथा नंबर प्लेट सही नहीं होने पर मोटरसाइकिल भी सीज की गई। इसके अतिरिक्त वाहनों में हुड़दंग करने वाले 12 लड़कों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले रात में बिना वजह घूमने वालों शराब पीकर वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
June 6, 2023नई दिल्ली। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों ने मंगलवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर के साथ खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान और उनके सहयोगी पूर्व सांसद ध्यान सिंह मंड भी मौजूद रहे। इस मौके पर खालसा के नेतृत्व में सैकड़ों सिख युवक खालिस्तानी झंडे और क्षतिग्रस्त अकाल तख्त की तस्वीरें लेकर खड़े हुए थे। खालिस्तान के समर्थन में उनकी नारेबाजी से पूरा स्वर्ण मंदिर का परिसर गूंज उठा। ये कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए अमृतसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख समुदाय को अपने संदेश में कहा कि समय की मांग है कि सिख प्रचारकों और विद्वानों को सिख धर्म को बढ़ावा देने के लिए गांवों का दौरा करना चाहिए। युवाओं को समृद्ध सिख सिद्धांतों और सिख इतिहास से अवगत कराया जा सके और उन्हें अकाल तख्त के बैनर तले एकजुट किया जा सके। उन्होंने नशीली दवाओं के खतरे के मुद्दे के बारे में बात की, जिसने कई युवाओं को अपनी गिरफ्त में लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें सिख समुदाय को मजबूत बनाने में कभी मदद नहीं करेंगी। जत्थेदार ने कहा कि 1984 में हुई घटनाओं के बाद भी सिख कभी डरे और घबराए नहीं, बल्कि ऐसी घटनाओं ने सिख समुदाय को मजबूत बनाया है और सिख न्याय पाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे और सच्चाई के साथ खड़े होने से कभी नहीं डरेंगे।इस दौरान सिखों की शीर्ष संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु ग्रंथ साहिब के गोलियों से छलनी पवित्र ‘सरूप’ (मात्रा) को प्रदर्शित किया। उस समय गर्भगृह में स्थापित सरूप को 1984 में सेना की कार्रवाई के दौरान एक गोली लगी थी। ऑपरेशन ब्लूस्टार 1984 में स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया एक सैन्य अभियान था।
June 6, 2023लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह सेवानिवृत आईपीएस दिनेश शर्मा ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है वो डिप्रेशन में थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जहां उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आज गोमती नगर स्थित अपने आवास पर पूर्व पुलिस अधिकारी दिनेश शर्मा ने अपने कमरे से अचानक गोली मार ली। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकां द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया है। बताया कि बॉडी का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके आवास से गोली चलने की तेज आवाज आई। इसके बाद परिजन उनके कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया गया। आनन—फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि आत्महत्या की वजहों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। आईपीएस अफसर रहे शख्स की ऐसी आत्महत्या करने को चौंकाने वाला कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले कई दिनों से डिप्रेशन से ग्रसित थे। उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था।