न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे बड़े पॉलिश्ड हीरे की दिसंबर में नीलामी होनी है। न्यूयॉर्क में होने वाली नीलामी में सोदबी को इस हीरे से 15 मिलियन डॉलर की रकम मिलने का अनुमान है। नाशपाती के आकार का ये हीरा दुनिया का सबसे बड़ा पॉलिश्ड डायमंड है। इस डायमंड का नाम गोल्डन कैनरी है और इसका वजन 303.10 कैरेट है। हीरे से कम से कम 15 मिलियन डॉलर मिलने की उम्मीद है। ऑक्शन के लिए इस हीरे का बेस प्राइस सिर्फ एक डॉलर रखा गया है। इसके लिए कोई भी रिजर्व कीमत नहीं है। इसलिए हीरे की कीमत कम से कम 15 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। अगर इतने में ये हीरा बिका तो भारतीय रुपये में इसकी 1,23,81,22,500 रुपये होती है। इस हीरे का इतिहास बड़ा ही रोचक है। बिजनेस टूडे की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, 1980 के दशक की शुरुआत में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो में एक एक बच्ची ने अपने चाचा के आंगन खेलते वक्त हीरे को मलबे में पाया था। उस समय पास के राज्य के स्वामित्व वाले हीरा खदान एमआईबीए के खनिकों ने इसे बहुत भारी और बड़ा होने की वजह से फेंक दिया था। माइनर्स को इस बात की थोड़ी भी जानकारी नहीं थी कि जिसे वे मलबा समझ रहे थे, वो 890 कैरेट का कच्चा हीरा हो सकता है। तब ये दुनिया के सबसे बड़े खुरदुरे हीरों में से एक था।लड़की ने हीरे को अपने चाचा को दे दिया था। जिन्होंने इसे एक स्थानीय हीरा व्यापारी को बेचा था। हीरे को पहली बार 1984 में अमेरिका में स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में लोगों के सामने पेश किया गया था। लगभग पांच वर्षों में कच्चे हीरे को 15 फिनिश्ड स्टोन में काटा गया। इनमें से सबसे बड़े एक फैंसी गहरे भूरे-पीले रंग के हीरे का वजन 407.49 कैरेट था। फिर इसके रंग और आकार में सुधार किया गया। इस दौरान इसका वजन कम हुआ. इस हीरे के फाइनल आकार को ‘द गोल्डन कैनरी’ नाम दिया गया।पीले रंग रे हीरे अत्यंत दुर्लभ हैं, जो खनन किए गए सभी हीरे का सिर्फ 0.006 प्रतिशत फीसदी हैं।