एक फरार आरोपी भी गिरफ्तार 3 लाख 50 हजार की नगदी बरामद
देहरादून। डोईवाला डकैती कांड में एक और नया खुलासा करते हुए पुलिस ने जहंा एक गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर लगभग 15 लाख के जेवर बरामद किये है वहीं एक अन्य फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते 15 अक्टूबर को शीशपाल अग्रवाल पुत्र स्व. पूरनचन्द अग्रवाल निवासी घराट रोड डोईवाला के घर पर दिन दहाड़े हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने 18 व 19 अक्टूबर को चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने माल बरामदगी को लेकर एक आरोपी तहसीम का न्यायालय से कस्टडी रिमांड लिया गया था।
बीते रोज पुलिस ने तहसीम को जिला कारागार से कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर उसके निवास स्थान खैल मौहल्ला काधंला जिला शामली से डकैती में लूटे गये लगभग 15 लाख के जेवर बरामद किये है। इस दौरान पुलिस को पता चला कि डकैती में शामिल एक और फरार आरोपी रियाज अपने वकील से मिलने हरिद्वार से देहरादून आ रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नेपाली फार्म के पास चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दबोचा गया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति ही रियाज पुत्र आमिर अहमद निवासी शाहबुद्दीनपुर मुजफ्फरनगर है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 3 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की। जिसे आरोपी ने डकैती का पैसा होना कबूल किया है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।