पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को सूली पर लटकाया

0
352


लखनऊ। लखनऊ के मोहनलाल गंज में सोमवार की सुबह एक ऐसी खौफनाक खबर लेकर आई जिसने पति-पत्नी ही नहीं बल्कि मां-बेटे के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया। एक शातिर पत्नी पूरी रात घर से गायब रही और सुबह घर आकर दहाड़ मारकर रोने लगी। पड़ोसियों ने देखा कि घर में उसके पति की लाश पड़ी है। पत्नी ने रो-रोकर जो पति के मारे जाने की कहानी सुनाई। लेकिन दस साल के बेटे ने ही मां के गुनाह का पर्दाफाश कर दिया। घटना मोहनलाल गंज इलाके के धनवारा गांव की है। गांव में प्रदीप नाम का एक शख्स अपनी पत्नी ज्योति और तीन बच्चों के साथ रहता था। दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी। एक दिन प्रदीप को पता चला कि उसकी पत्नी ज्योति का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है। पति ने पहले तो विरोध जताया और जब ज्योति नहीं मानी तो गुस्से में उसे घर से निकाल दिया।
रविवार की रात ज्योति अपने प्रेमी रंगीला के साथ पति प्रदीप के घर पहुंची। वहां पहले तो पति-पत्नी के बीच खूब झगड़ा हुआ। उसके बाद दोनों ने प्रदीप को घर के अंदर ही फांसी के फंदे पर लटका दिया। लड़ाई-झगड़े के दौरान 10 साल के बेटे आर्यन ने रोकने की कोशिश की तो उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया। सदमे में डूबा आर्यन पूरी रात वहीं बैठकर रोता रहा। सुबह जब उसकी मां ज्योति ने घर आकर पति की लाश के सामने रोना-धोना शुरू किया तो बेटे ने हत्यारिन मां की पोल खोल दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here