जब कब्र खोदकर बाहर निकला कुत्ते का शव…!

0
447


रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नसबंदी के दौरान एक कुत्ते की मौत हो गई। मामला वेटनरी कॉलेज का है। इस कुत्ते की मौत पर बेटनरी हॉस्पिटल में बवाल हो गया था। शहर के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन केके सिंह अपने पालतू कुत्ते को नसबंदी के लिए हॉस्पिटल ले गए थे। डॉक्टर्स ने जरूरी जांच करने के बाद ऑपरेशन थिएटर ले गए। लेकिन जब उसे बाहर निकला तब तक कुत्ते की मौत हो चुकी थी। कुत्ते के मालिक ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। इनकी मानें तो डॉग परिवार के सदस्य जैसा था। 4 साल पहले उनके बेटे ने मां के बर्थडे में गिफ्ट किया था। बाद में इन्होंने एक फीमेल डॉग भी घर में रख ली और डॉग की संख्या घर में ज्यादा हो गई। लिहाजा, केके सिंह ने डॉग की नसबंदी कराने का फैसला किया। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया लेकिन उसके बाद ही डॉग की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के पहले ही डॉग को फॉर्म हाउस में दफना दिया गया था। पुलिस ने कारवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी। लिहाजा, पुलिस की मौजूदगी में डॉग की कब्र खोदकर बाहर निकला गया। इसका पोस्टमार्टम कराया गया। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस कप्तान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here