सब्जियों की आड़ मेें कर रहा था शराब तस्करी, 100 पेटी शराब सहित गिरफ्तार

0
318

हरिद्वार। सब्जियों की आड़ में शराब तस्करी कर रहे हरियाणा निवासी एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से सब्जियों के बीच रखी 100 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते रोज थाना झबरेडा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास एक संदिग्ध छोटा हाथी वाहन आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें सब्जियों के बीच रखी 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा बताया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद शराब की कीमत नौ लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here