विनय क्षेत्री हत्याकांण्डः मुकदमें से सम्बन्धित मोबाइल व सील सर्वे मोहर मालखाने से गायब

0
182

देहरादून। विनय क्षेत्री हत्याकाण्ड से सम्बन्धित मोबाइल फोन व माचिस की डिब्बी में रखी सील सर्वे मोहर मालखाने से गायब हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 28 जनवरी2008 को मुकदमा वादी श्रीमती रूचि क्षेत्री पत्नी स्व. विनय क्षेत्री निवासी अजबपुरखुर्द मोधरोवाला रोड, देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर यतेन्द्र चौधरी व अन्य के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उपरोक्त मुकदमें में जांच अधिकारी द्वारा 24 जून 2008 को यतेन्द्र चौधरी, हरीश कुमार, रामबीर, सुमित कुमार, बिटृू उर्फ अनुज, रोहतास पहलवान एवं रूचि क्षेत्री के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 302, 120 वी, 34 में आरोप पत्र न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त मुकदमा न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम देहरादून में विचाराधीन है। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम देहरादून द्वारा उपरोक्त वाद बनाम यतेन्द्र चौधरी आदि कुल 7 नफर आरोपियों में 06 जनवरी 2024 को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित माल मोबाईल फोन नोकिया 1600 एवं एक बुलेट माचिस की डिब्बी के अन्दर सील सर्व मोहर को प्रस्तुत करने हेतु 20 जनवरी 2024 की तिथि नियत की गयी है एवं आदेश किया गया है कि मामले की प्राचीनता को देखते हुये अभियोजन को साक्ष्य प्रस्तुत किये जाने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है यदि अग्रिम नियत तिथि पर अभियोजन की ओर से मामले से सम्बन्धित माल मुकदमा न्यायालय में पेश नही किया जाता है तथा साक्षी की साक्ष्य अंकित नही करायी जाती है तो अभियोजन का साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर समाप्त कर दिया जायेगा। उपरोक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है कि थाना नेहरू कॉलोनी के माल रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया गया कि मुकदमा उपरोक्त 21/2008 से सम्बन्धित माल एक मोबाईल फोन नोकिया 1600 एवं एक बुलेट माचिस की डिब्बी में का इन्द्राज मालखाना रजिस्टर में नही है। मालखाना में तलाश करने पर भी उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित दोनों माल एवं नमूना मोहर थाने के मालखाने में नहीं पाये गये। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये सदर मालखाना कचहरी परिसर के माल रजिस्टर का अवलोकन किया गया परन्तु सदर मालखाने में भी उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित उक्त दोनों मालों का इन्द्राज सदर मालखाने के रजिस्टर में नही है। मुकदमें से सम्बन्धित प्रपत्रों की जांच करने पर भी उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित दोनों मालों के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। पूर्व में भी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी देहरादून ने वर्ष 2016 में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी से पत्राचार कर उक्त दोनों माल मोबाईल फोन नोकिया 1600 एवं एक बुलेट माचिस की डिब्बी के अन्दर सील सर्वे मोहर को न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया था परन्तु पूर्व में भी माल प्रस्तुत नही हो पाये। जिससे प्रतीत होता है कि उक्त दोनों माल पूर्व से ही थाना हाजा के मालखाने में नहीं है। मुकदमें से सम्बन्धित प्रपत्रों की जांच, माल रजिस्टर, सदर मालखाना रजिस्टर अवलोकन करने के उपरान्त एवं अन्य प्रयासों के उपरांत भी उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित उक्त दोनो मालों का पता नहीं चल पा रहा है। थाने के मालखाने में उक्त दोनों माल मोबाईल फोन नोकिया 1600 एवं एक बुलेट माचिस की डिब्बी के अन्दर सील सर्वे मोहर नही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here