सरकार ने की 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा

0
115
  • सीएम धामी बोले रामलला के स्वागत को तैयार
  • रामचरितमानस की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड

देहरादून। उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार द्वारा भी 22 जनवरी यानी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अवकाश रखने का फैसला लिया गया। सचिवालय से जारी आदेश के अनुसार 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूल कॉलेज एवं श्ौक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। वहीं सरकारी कार्यालयों में आधे दिन यानी 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 22 जनवरी को रामलला आने वाले हैं और हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। धामी का कहना है कि अयोध्या की तरह पूरे उत्तराखंड राज्य में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारी चल रही है। देवालयों में भजन—कीर्तन और रामचरितमानस व हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और 22 जनवरी को धूमधाम से दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है उनका कहना है कि 500 वर्ष बाद आए इस सुअवसर पर चारों ओर आनंद की अद्भुत लहर है हम सभी उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। वहीं केंद्र सरकार ने केंद्रीय कार्यालयों में इस दिन आधे दिन अवकाश रखने की घोषणा की है। इसी क्रम में उत्तराखंड में राजकीय कार्यालयों व संस्थाओं को आधे दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रखने व स्कूल कॉलेजों तथा सभी श्ौक्षणिक संस्थानों में पूरे दिन अवकाश रखने का फैसला लिया गया है।
उत्तराखंड में अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह का माहौल है। राजधानी दून के प्रमुख बाजार (पलटन बाजार) में राम दरबार सज चुका है यहंा एक पर्दा लगाकर श्री राम लखन व सीता को दर्शाया गया है। पूरा शहर श्री राम के बैनर पोस्टरों से पटता जा रहा है। हरिद्वार में गीता प्रेस की पुस्तकों की दुकानों पर रामचरितमानस व राम संबंधित साहित्य खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है, स्थिति यह है कि रामचरितमानस व सुंदरकांड की प्रतियंा आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी हैं तथा खरीदारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं राज्य में चारों ओर जय श्री राम के तारों की गूंज है। जिसमें उत्तराखंड राममय हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here