अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन स्टेज पर गिरे, वीडियो वायरल

0
328

न्यूयार्क।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वायुसेना के एक कार्यक्रम के दौरान लड़खड़ा कर गिर पड़े। इसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान जैसे ही जो बाइडन स्टेज पर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, गिर पड़ते हैं। स्टेज पर मौजूद एक अधिकारी ने उन्हें सहारा देकर उठाया। अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, स्टेज पर रखे एक बैग के कारण यह हादसा हुआ। टेलीप्रॉम्पटर को सहारा देने के लिए यह बैग रखा गया था। बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति की उम्र 80 साल है और दो साल में यह पांचवां मौका है जब वे इस तरह लड़खड़ा कर गिरे हो। विरोधी उनकी बढ़ती उम्र और गिरती सेहत को लेकर निशाना बनाते रहे हैं। जून 2022 में जो बाइडन लॉस एंजेलिस रवाना होते हुए फ्लाइट में चढ़ने के दौरान गिर गए थे। मई 2022 में एंड्र्यूज एयरफोर्स बेस पर प्लेन में सवार होने के दौरान उन्होंने संतुलन खो दिया था। मार्च में एयरफोर्स वन विमान में सवार होते हुए बाइडन सीढ़ियों पर गिर गए थे।2022 में अमेरिका के डेलावेयर बीच पर बाइडन साइकिल चलाते समय गिर पड़े थे। कहा गया था कि पैडल में जूते फंसने के चलते हादसा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here