वॉट्सऐप ने भारत में 7,452,500 वॉट्सऐप खातों पर लगाया प्रतिबंध !

0
252

नई दिल्ली। मेटा-स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने अप्रैल के महीने में भारत में 74 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर रोक लगा दिया है। वॉट्सऐप ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में कहा है कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच, 7,452,500 वॉट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इनमें से 2,469,700 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देश में लगभग 500 मिलियन (50 करोड़) यूजर्स हैं, ने देश में अप्रैल में रिकॉर्ड 4,377 शिकायतें प्राप्त की, और 234 पर कार्रवाई की। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, इस यूजर के लिए सुरक्षा रिपोर्ट में प्राप्त यूजर्स शिकायतों का विवरण और वॉट्सऐप की कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की अपनी कार्रवाइयां शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच शिकायत अपील समिति से प्राप्त आदेश 2 थे जिस पर कार्रवाई हुई। लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में शिकायत अपील समिति (जीएसी) की शुरूआत की थी, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के बारे में चिंताओं पर ध्यान देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here