दो झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

0
262

हरिद्वार। राह चलते लोगों से झपटमारी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से छीना गया मोबाइल भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज भावेश कुमार पुत्र प्रमोद झा निवासी गली नंबर 10अमर कॉलोनी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि दो अज्ञात चोरों द्वारा उनके भांजे से मोबाइल छीन कर ले जाया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते ुहुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती देर शाम सूचना मिली कि उक्त चोर क्षेत्र में देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान नहर पटरी रेगुलट पुलिस के पास से घटना में शामिल साहिल पुत्र मुशर्रफ अतहर पुत्र नूर हसन को दबोच लिया। जिनके पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग आपस में पड़ोसी हैं सिडकुल में कंपनी में काम करते हैं हम लोग सूखा नशा करते हैं नशा पूरा करने के लिए मोबाइल फोन/छोटी मोटी चोरी करते हैं। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here