ड्रंक एंड ड्राइव /ओवरलोडिंग में एक बस सहित 14 वाहन सीज

0
322

टिहरी। टिहरी पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव  व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बस सहित 14 वाहनों को सीज कर दिया।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के सभी थानाध्यक्षों को ड्रंक एंड ड्राइव  वालों के खिलाप कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। उसी क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के अभियान के दृष्टिगत रात्रि में थाना मुनि की रेती क्षेत्र में विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों पर ड्रंकन ड्राइव, तेज गति से वाहन चलाने वाले तथा ओवरलोडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया। जिसमें 04 बड़े वाहन तथा 07 छोटे वाहन सीज किए गए। इसके अतिरिक्त एक बस सहित तीन ओवरलोडिंग वाहनों को सीज किया गया। एक बस में वाहन चालक द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर बस को सीज किया गया। जिसमें 52 सवारी के स्थान पर 76 स्कूल छात्र—छात्राएं बैठी थी। उक्त हरिद्वार से मुनि की रेती आ रही थी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here